Top
Begin typing your search above and press return to search.

इसुजु मोटर्स ने नया डी-मैक्स वी-क्रॉस 2018 उतारा

अग्रणी ऑटो कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया ने अपने यूटिलिटी वाहन इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस का नया 2018 संस्करण सोमवार को लांच किया, जिसमें नई सुविधाएं और नए उपकरण दिए गए हैं

इसुजु मोटर्स ने नया डी-मैक्स वी-क्रॉस 2018 उतारा
X

नई दिल्ली। अग्रणी ऑटो कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया ने अपने यूटिलिटी वाहन इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस का नया 2018 संस्करण सोमवार को लांच किया, जिसमें नई सुविधाएं और नए उपकरण दिए गए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस दो प्रकारों- हाई एंड और स्टैंडर्ड रूप में क्रमश: 15,81,748 रुपये (एक्स शो-रूम कीमत दिल्ली) और 14,31,748 रुपये (एक्स शो-रूम कीमत दिल्ली) की कीमत में उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने कहा कि नया वी-क्रॉस 2018, पूर्व संस्करण का एक उन्नत संस्करण है। वी-क्रॉस को 2016 के मई में एडवेंचर यूटिलिटी व्हीकल के रूप में लांच किया गया था। नए वी-क्रॉस, रूबी लाल रंगों के अलावा - आॅर्किड ब्राउन, कॉस्मिक ब्लैक, टाइटेनियम रजत, ओब्सीडियन ग्रे और स्पलैश व्हाइट में उपलब्ध है।

इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस को 'लाइफस्टाइल व्हेकल ऑफ द इयर' के रूप में बीबीसी टॉपगिअर मैगजीन अवार्डस 2017, सीएनबीसी-टीवी 18 ओवरड्राइव अवार्ड 2017 सहित कई अवार्ड मिले हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it