प्राधिकरण की बैठक में उठा मल्टीलेवल पार्किंग का मुद्दा
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के साथ तीनों प्राधिकरण के बैठक के दौरान सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग का मुद्दा भी उठाया गया

नोएडा। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के साथ तीनों प्राधिकरण के बैठक के दौरान सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग का मुद्दा भी उठाया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्राधिकरण चेयरमैन आलोक टंडन को पार्किंग मुद्दे को सुलझाने के लिए कहा।
जिस पर चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि एसोसिएशन के साथ बुधवार को बैठक हो चुकी है। पार्किंग की दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। वहीं, बैठक में मौजूद सेक्टर-18 एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके जैन ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि बुधवार को जो बैठक हुई उसमे जो लोग उपस्थित हुए। उन्होंने सेक्टर-18 एवं जनता के हितो की अनदेखी की है।
लिहाजा सेक्टर-18 को बचाने हेतु इस नई पार्किंग नीति को निरस्त किया जाए। पदाधिकारी अनिता सिंह ने कहा कि प्राधिकरण ने जानबूझकर ऐसी संस्थाओ को बैठक में बुलाया जिनका सेक्टर-18 में पिछले कई सालो है कोई लेना देना नही था। जिनका कोई वर्चस्व नहीं है। यह प्राधिकरण की सोची समझी साजिश है। इस पार्किंग नीति से मुक्ति दिलाना जरूरी है।
ऐसे में केन्द्रीय मंत्री ने अध्यक्ष आलोक टंडन को आदेशित किया कि पार्किंग नीति पर पुनर्विचार जरूरी है। नोएडा प्राधिकरण सुविधाओ को सस्ती दरो पर जनता को उपलव्ध कराने वाली संस्था है ना कि सुविधाओं को वाणिज्यिक लाभ की दृष्टि से बनाए।
ऐसे में नोएडा प्राधिकरण को सेक्टर 18 मार्किट एसोसियेशन द्वाया उठायी जा रही मांग पर जनहित की द्ष्टि से विचार करके मुझे अवगत कराया जाए।


