राज्यसभा में लोकपाल की नियुक्ति का मुद्दा उठा
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के तपन सेन ने लोकपाल की नियुक्ति में देरी का मुद्दा उठाते हुए आज राज्यसभा में सरकार से पूछा कि क्या यह उसकी प्राथमिकता में नहीं है
नयी दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के तपन सेन ने लोकपाल की नियुक्ति में देरी का मुद्दा उठाते हुए आज राज्यसभा में सरकार से पूछा कि क्या यह उसकी प्राथमिकता में नहीं है।
सेन ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि लोकपाल की नियुक्ति करना सरकार की वैधानिक जिम्मेदारी है लेकिन इसमें निरंतर देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि इसी तरह कई राज्यों में लोकायुक्त भी नियुक्त नहीं किये गये हैं। यह भी सुनने में आया है कि किसी को भी लोकसभा में विपक्ष के नेता का दर्जा नहीं मिलने के कारण नियुक्ति समिति के गठन में तकनीकी दिक्कत आ रही है।
उन्होंने कहा कि यदि यह दिक्कत है तो क्या लोकपाल की नियुक्ति होगी ही नहीं। माकपा सदस्य ने यह भी सवाल उठाया कि क्या सरकार इसके लिए कोई वैकल्पिक रास्ता अपना रही है । उन्होंने कहा कि लोकपाल की नियुक्ति का मार्ग देश भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ चले आंदोलन के कारण प्रशस्त हुआ था और अब इसकी नियुक्ति टाली नहीं जा सकती।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उप सभापति से कहा कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और उनका अनुरोध है कि सदस्य द्वारा इस मामले में कही गयी बातों को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया जाना चाहिए।


