ISRO: इसरो ने लॉन्च किया अपना सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D2, जानिए इसके बारे में सब कुछ
दो अन्य उपग्रहों को ले जाने वाले लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी-डी2) को शुक्रवार को सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र के शार रेंज से प्रक्षेपति किया।

श्रीहरिकोटा, 10 फरवरी: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (इसरो) के पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (ईओएस-07) और दो अन्य उपग्रहों को ले जाने वाले लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी-डी2) को शुक्रवार को सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र के शार रेंज से प्रक्षेपति किया।
आज तड़के दो बजकर 48 मिनट पर शुरू हुई साढ़े छह घंटे की उलटी गिनती के बाद एसएसएलवी-डी2 को फस्ट लॉन्च पैड से नौ बजकर 18 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया।
आज सुबह नौ बजकर 18 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी-डी2) के दूसरे संस्करण की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग कर दी है। इसरो ने बताया कि नया रॉकेट अपनी 15 मिनट की उड़ान के दौरान तीन उपग्रहों - ईओएस-07, अंतरिस जानूस-1 और स्पेसकिड्ज के अजादीएसएटी-2 को 450 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा में स्थापित करके अपना मिशन पूरा करेगा।


