हिमाचल वाहन दुर्घटना में इजरायली महिला की मौत, 4 घायल
हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में सोमवार को एक वाहन के खाई में गिर जाने से एक इजरायली महिला पर्यटक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए

शिमला। हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में सोमवार को एक वाहन के खाई में गिर जाने से एक इजरायली महिला पर्यटक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। निजी वाहन विदेशी नागरिकों को लेकर लेह जा रहा था कि तभी सड़क पर फिसल जाने के कारण वह खाई में जा गिरा। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। घायलों में तीन इजरायल नागरिक और एक अमेरिकी है। घायलों को तुरंत ही कुल्लू शहर के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुल्लू शहर राज्य की राजधानी से 200 किलोमीटर दूर है।
सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश धर्मानी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, "वाहन कुल्लू जिले के मनाली से लेह की ओर जा रहा था। वाहन मनाली से कुछ 115 किलोमीटर दूरी पर केलोंग के समीप खाई में जा गिरा।"
मृतका की पहचान एडवा बेन डहान के रूप में हुई है जबकि घायलों में इजरायली नागरिक शहार गेसुनधीत, इते सिल्बरमैन और नोआ श्कोती और अमेरिकी टिफ्फनी ब्रूक फेस्ट शामिल हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।
भारी बर्फबारी के कारण प्रत्येक वर्ष पांच से ज्यादा महीने तक बंद रहने वाले 475 किलोमीटर लंबा मनाली-लेह राजमार्ग को पिछले महीने बर्फ सफाई अभियान पूरा हो जाने के बाद मोटर चालकों को लिए खोला गया था।


