सीरियाई सेना के ठिकानो पर इजरायल का मिसाइल हमला
दमिश्क के पास स्थित सीरियाई सेना के एक ठिकाने पर इजरायल ने मिसाइलों से हमला किया

बेरुत। दमिश्क के पास स्थित सीरियाई सेना के एक ठिकाने पर इजरायल ने मिसाइलों से हमला किया। सीरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक सीरियाई वायु सेना रक्षा प्रणाली ने तीन इजरायली मिसाइलों को बीच में ही रोक दिया।
सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी सना ने कहा,“हम दमिश्क स्थित ठिकानों में से एक पर इजरायली मिसाइल हमले से जूझ रहे हैं और उनके तीन हमलों को विफल कर दिया है।”
एक प्रत्यक्षदर्शी ने रायटर को बताया कि दमिश्क के पश्चिम में स्थित जमराया की आेर से तीन शक्तिशाली विस्फोट की आवाज सुनायी दी। एक अन्य ने बताया कि कल हुए इस विस्फोट के बाद धुंएं का मोटी परत उठती दिखायी दी।
जमराया में रासायनिक हथियारों से संबंधित सैन्य अनुसंधान केंद्र स्थित है जिस पर इजरायल ने 2013 में भी हमला किया था। इजरायल ने लेबनानी शक्तिशाली संगठन हिजबुल्ला को सीरिया के भीतर निशाना बनाया था। सीरियाई सेना को पहले ही ईरान समर्थित विद्रोही समूह का सामना करना पड़ रहा है।


