इजरायली सेना ने डब्ल्यूएएफए के कार्यालय पर छापा मारा
समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए के अनुसार सैनिकों ने एजेंसी में मौजूद स्टॉफ को एक कमरे के भीतर रहने को मजबूर किया और रिसीवर कक्ष में तोड़फोड़ की

रामल्ला । इजरायली सेना ने रामल्ला में फिलिस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए के कार्यालय पर छापा मारकर वहां मौजूद पत्रकारों पर आंसू गैस के गोल छोड़े।
सोमवार को इजरायली सेना ने रामाल्ला में डब्ल्यूएएफए के कार्यालय पर छापा मारा और कार्यालय की इमारत के भीतर आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे इमारत के भीतर मौजूद पत्रकारों को सांस लेने में तकलीफ हुई।
समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए के अनुसार सैनिकों ने एजेंसी में मौजूद स्टॉफ को एक कमरे के भीतर रहने को मजबूर किया और रिसीवर कक्ष में तोड़फोड़ की। सैनिकों ने निगरानी के लिए लगाये गये कैमरों की वीडियो टेप्स को अपने कब्जे में ले लिया।
रेड क्रॉस के अनुसार इजरायली सैनिकों की डब्ल्यूएएफए कार्यालय की ओर आते समय उनकी झड़प फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों से हुई और कार्यालय के पास पहुंचने पर यह झड़प और अधिक उग्र हो गयी। इजरायली सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। सैनिकों ने गोलियां चलायी और रबड़ की गोलियों का भी इस्तेमाल किया। झड़प में चार लोग घायल हो गये और आंसू गैस के कारण 20 लोगों की तबीयत खराब हो गयी।
इजरायली सैनिक एक घंटे की कार्रवाई के बाद डब्ल्यूएएफए के कार्यालय से लौट गये।


