इजरायल दूसरे बैच में 42 फिलिस्तीन कैदियों, हमास 14 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा
हमास और इजरायल के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम के दौरान चल रही अदला-बदली के तहत शनिवार को दूसरे बैच में इजरायल के 42 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के बदले में हमास 14 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा।

खान यूनिस। हमास और इजरायल के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम के दौरान चल रही अदला-बदली के तहत शनिवार को दूसरे बैच में इजरायल के 42 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के बदले में हमास 14 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा।
मिस्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस समझौते के तहत इजरायली जेलों में बंद 42 फिलिस्तीनियों को भी रिहा किया जा रहा है, जिनमें 18 महिलाएं और 24 लड़के शामिल हैं।
अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बोलते हुए कहा कि उन्हें चल रही वार्ता के विवरण के बारे में बात करने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने कहा कि मध्यस्थ मिस्र और कतर ने इजरायल को हमास द्वारा दिए गए उन बंधकों की एक सूची दी है जिन्हें रिहा किया जाना है।
संघर्ष विराम के पहले दिन शुक्रवार को 63 कैदियों और बंधकों को रिहा किया गया था। आगामी अदला-बदली में हमास द्वारा सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान बंधक बनाए गए लगभग 240 बंधकों में से 24 को कल रिहा करने के बाद हुई है। बदले में इजरायल ने 39 फिलिस्तीनियों को जेल से रिहा कर दिया है।
गाजा में कैद से मुक्त कराए गए लोगों में 13 इजरायली, 10 थाई नागरिक और फिलीपींस का एक नागरिक था। हमास ने संघर्षविराम के दौरान 50 बंधकों को छोड़ने का वादा किया है जबकि इजरायल 150 फिलिस्तीनी बंधकों को रिहा करेगा। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने रिहा किये जाने वाले बंधकों की सूची जारी की है।इजरायल ने रिहाई योग्य 300 कैदियों की एक सूची भी प्रकाशित की है।


