Top
Begin typing your search above and press return to search.

इजरायल अमन शांति के लिए खतरा : मौलाना एजाज कश्मीरी

ईरान पर इजरायल लगातार हमले कर रहा है। ईरान में परमाणु स्थलों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है

इजरायल अमन शांति के लिए खतरा : मौलाना एजाज कश्मीरी
X

मुंबई/लखनऊ। ईरान पर इजरायल लगातार हमले कर रहा है। ईरान में परमाणु स्थलों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस पर हांडी वाली मस्जिद के मौलाना एजाज कश्मीरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने इजरायल को अमन शांति के लिए खतरा बताया।

इजरायल का ईरान पर हमले को लेकर हांडी वाली मस्जिद के मौलाना एजाज कश्मीरी ने कहा कि पूरी दुनिया में अगर कोई मुल्क अमन शांति के लिए खतरा है तो वह इजराइल है। इजरायल को फिलिस्तीन की जमीन पर बसाया गया है। इजरायल की अपनी कोई जमीन नहीं है।

उन्‍होंने इजरायल को आतंकवाद की जननी बताते हुए कहा कि इजरायल आतंकवाद को जन्म देता है, आतंकवाद का शब्द किसी पर अगर इस्तेमाल करना है, वह इजराइल के लिए बिल्कुल सही है। इजराइल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ईरान पर हमला करके इजरायल मुस्लिम देशों को कमजोर करना चाहता है।

वहीं, भारत को ईरान का साथ देने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि भारत को फिलिस्तीन और ईरान का साथ देना चाहिए। भारत कभी जालिमों का साथ नहीं देता, ये इतिहास गवाह है। भारत को शांति की बात सोचनी चाहिए।

वहीं, ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएसपीएलबी) के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने अफसोस जताते हुए कहा कि तथाकथित इस्‍लामिक मुल्क के मालिक इजराइल और उसके आका अमेरिका का पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। इन तथाकथित इस्‍लामिक देशों को ईरान खटक रहा है। इजरायल ने शुक्रवार को ईरान पर हमला किया और ईरान ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस लड़ाई में बेगुनाह लोग मारे जा रहे हैं। ईरान धर्म जाति के लिए नहीं इंसानियत के नाते कार्रवाई कर रहा है। इंसानियत के खून से होली खेलने वाले इस खेल को देखकर भी तथाकथित इस्‍लामिक देश खामोश बैठे हुए हैं। अगर कोई इस्‍लाम के लिए आवाज बुलंद कर रहा है तो वह ईरान है।

उन्‍होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में श्रद्धालु-जायरीन पूरी तरह से ईरान और ईराक में फंसे हुए हैं। सारे एयरपोर्ट के बंद होने की वजह से परेशानी हो रही है। उन्‍होंने भारत सरकार से अपील की है कि उन फंसे हुए जायरीन को वहां से सुरक्षित निकालें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it