अमरिंदर सिंह को मिला इजरायल आने का निमंत्रण
भारत में इजरायल के राजदूत डैनियल कैरमन ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सितंबर में अपने देश आने का निमंत्रण दिया है

चंडीगढ़। भारत में इजरायल के राजदूत डैनियल कैरमन ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सितंबर में अपने देश आने का निमंत्रण दिया है । इजरायल ने पंजाब से रक्षा, कृषि बागबानी तथा जल संरक्षण सहित विभिन्न विषयों में बारे में विस्तृत विचार विमर्श तथा सहयोग की पेशकश की है ।
श्री कैरमन ने आज सुबह मुख्यमंत्री से मुलाकात की। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं का पता लगाने पर बल दिया।
पंजाब के विकास व प्रगति के लिए यह मुलाकात अहम है। कैप्टन सिंह के इजरायल जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में कुछ किसानों को भी शामिल करने का सुझाव दिया है।
इजरायल के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के दौरे का इंतजार कर रहे हैं जो भारत के प्रधानमंत्री के दौरे के बाद होगा। उन्होंने एक विशेष एजेंडा तैयार करने की पेशकश की।
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें जल प्रौद्योगिकी और पर्यावरण को लेकर होने वाले एक समारोह में हिस्सा लेने का भी न्यौता दिया ।
इस दौरान 12 से 14 सितंबर तक तेल अवीव में अंतर्राष्ट्रीय प्रोफैशनल प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिस दौरान जल और पर्यावरण संबंधी अति आधुनिक तकनीक को प्रदर्शित किया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इजरायल और पंजाब के बीच सहयोग की मुख्य प्राथमिकता में रक्षा क्षेत्र भी शामिल है । मुख्यमत्री ने राज्य में बागवानी , डेयरी फार्मिंग, शहद और मक्खी पालन. सिंचाई और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इजरायल के अनुभव का प्रयोग करने में दिलचस्पी दिखाई ।
इसके अतिरिक्त दोनों पक्षों ने जल संरक्षण , बागवानी, डेयरी फार्मिंग और कृषि में रणनीतिक साझेदारी के लिए भी सामूहिक कार्य ग्रुप स्थापित करने का फैसला किया।
श्री कैरमन ने करतारपुर और होशियारपुर में दो मौजूदा सैंटर आफ एक्सीलेंस की सफलता के बाद राज्य में कृषि विविधता को बढावा देने के लिए एक अन्य सैंटर आफ एक्सीलैंस स्थापित करने में भी दिलचस्पी दिखाई।


