जिला मुख्यालय में बनेगा आइसोलेशन अस्पताल : रूपाणी
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को कहा कि राज्य में हरेक जिला मुख्यालय में 100 बिस्तरों वाला आइसोलेशन अस्पताल बनाया जाएगा

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को कहा कि राज्य में हरेक जिला मुख्यालय में 100 बिस्तरों वाला आइसोलेशन अस्पताल बनाया जाएगा।
श्री रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित कोर कमेटी की बैठक में तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ बढ़ने पर उपचार सुविधा के लिए राज्य के महानगरों के अलावा प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर 100 बिस्तरों वाला आइसोलेशन अस्पताल बनाने का निर्णय राज्य सरकार ने किया है। इस आइसोलेशन अस्पताल में वेंटीलेटर के साथ 10 आईसीयू और 90 बिस्तरों की सुविधा की व्यवस्था तत्काल ही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया है। राज्य में इसे सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मी 24 घंटे अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। एक-दूसरे के संपर्क में आने से व्यापक रूप से फैलने वाले कोरोना वायरस का प्रकोप और न बढ़े, लोग अपने घरों से बाहर न निकले, अपने घर पर ही रहें, इन सभी बातों को सुनिश्चित करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार सेवारत रहने वाले पुलिसकर्मी, एसआरपी, ग्राम रक्षक दल, होमगार्ड और ट्रैफिक जवानों सहित जो लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ निःसहाय बुजुर्गों की मदद, निराधार लोगों की भोजन व्यवस्था जैसे आवश्यक सेवा के कार्य भी इस विकट परिस्थिति में कर रहे हैं, ऐसे सुरक्षाकर्मियों के प्रति मानवीय संवेदना दर्शाते हुए राज्य सरकार ने उनकी सहायता का अहम निर्णय किया है।
कोरोना वायरस के संदर्भ में ड्यूटी के दौरान गंभीर बीमारी की स्थिति बनने और किसी के दुःखद निधन की स्थिति में उसके परिवारजनों को विपदा की घड़ी में साथ खड़े रहकर राज्य सरकार 25 लाख रुपए की सहायता करेगी। कोरोना के खिलाफ इस जंग को हमें कम से कम लोगों की मृत्यु से जीतना है। इसके बावजूद यदि कोई विकट स्थिति पैदा हो और कोई सुरक्षाकर्मी अपनी जान गंवा दे तो राज्य सरकार उसके परिवार के साथ खड़ी है ऐसे उदार भाव के साथ यह निर्णय किया गया है।
कोरोना की इस विश्वव्यापी महामारी के सामने राज्य के स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में मददगार बनने के हरेक विधायक ने पेशकश की थी। विधायकों की भावना को ध्यान में रख राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि सभी विधायक 25 लाख रुपए की ग्रांट कोरोना वायरस के इलाज और दवाईयों, वेंटीलेटर, डायलिसिस मशीन, पोषाक सुविधा तथा टेस्टिंग उपकरणों के लिए गुजरात हेल्थ सोसायटी को प्रदान करेंगे।


