इस्लामिक पार्टी के कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों के बीच झड़प जारी
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में इस्लामिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा बलों के साथ आज दूसरे दिन भी झड़पें हुयीं

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में इस्लामिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा बलों के साथ आज दूसरे दिन भी झड़पें हुयीं। दो सप्ताह से अधिक समय से एक शिविर में जमा कार्यकर्ताओं ने तितर-बितर किये जाने से पहले कई वाहनों में आग लगा दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रावलपिंडी से इस्लामाबाद आने वाले मुख्य मार्ग को अवरुद्ध किये इन हजारों कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के दौरान सुरक्षा बलों के साथ कल हुयी हिंसक झड़पों में कम से कम छह लोग मारे गये थे। इस घटना में 125 लोग घायल हुए थे जिनमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस कर्मी शामिल हैं। जलाये गये वाहनों का धुआं आज सुबह भी देखा गया।
पुलिस और अर्धसैनिक रावलपिंडी और इस्लामाबाद के मध्यवर्ती जिले फैजाबाद में इन कार्यकर्ताओं के शिविर को घेरे हुए देखा गया।
मौके पर सेना के जवान नहीं देखे गये। कल रात हालांकि ऐसी खबरें आयीं थी कि सरकार ने हालात नियंत्रित करने के लिए सेना को बुलाया है।
पुलिस अधीक्षक आमिन नियाजी ने बताया कि वह आदेश मिलने पर इस संबंध में उचित कार्रवाई करेंगे। नियाजी ने कहा कि तहरीके लबाइक के कार्यकर्ताओं ने कल सुरक्षा बलों पर हमला किया। वे राजधानी आने वाले मुख्य मार्ग को करीब एक सप्ताह से अवरुद्ध किये थे।


