यूपी में इस्लामिक सेंटर ने बनाई कब्रिस्तान सेवा समिति
कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौतों के बाद शवों को दफनाने को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी में बीते दिनों काफी विरोध हुआ था

लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौतों के बाद शवों को दफनाने को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी में बीते दिनों काफी विरोध हुआ था। उसी के मद्देनजर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने कब्रिस्तान सेवा समिति का गठन किया है और इसका हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कि कब्रिस्तान सेवा समिति का गठन किया है। कोरोना महामारी के शिकार लोग हमदर्दी और विशेष ध्यान के हकदार हैं। ऐसे में मौत हो जाए तो शरीयत के उसूलों, देश के कानून और स्वास्थ्य सुरक्षा के उपायों को अपनाते हुए उनके अधिकार अदा किए जाने जरूरी हैं।
मौलाना महली ने बताया कि यह समिति स्वास्थ्य विभाग के निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ ही इस्लाम के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए कोरोना से मरे लोगों के शवों का अंतिम संस्कार करेगी।
उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान सेवा समिति के लोग कॉल रिसीव करने के बाद लोगों की मदद करेंगे, जिससे कि संक्रमित शख्स के शव को विधि-विधान से दफन कराया जा सके। इस समिति ने लोगों से अपील भी की है कि कोरोना महामारी से किसी की मौत होती है, तो संस्था को फौरन सूचना दें, जिससे मृतक को शरीअत और देश के कानून के दायरे में सुपुर्द-ए-खाक किया जा सके।
मौलाना फिरंगी महली ने बताया कि लखनऊ कब्रिस्तान सेवा समिति के कन्वीनर मौलाना मोहम्मद मुश्ताक का मोबाइल नंबर 9415102947 है और सह-कन्वीनर हाजी मोहम्मद कलीम खां से संपर्क के लिए दो नंबर : 6392207341 और 9648442910 हैं।


