आईएसएल-4: कांतिरावा स्टेडियम में बेंगलुरु एफसी को मिलेगी एटीके हीरो इंडियन की चुनौती
मौजूदा विजेता एटीके हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में आज बेंगलुरु एफसी के खिलाफ उसके घर श्री कांतिरावा स्टेडियम में भिड़ेगी

बेंगलुरू। मौजूदा विजेता एटीके हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में आज बेंगलुरु एफसी के खिलाफ उसके घर श्री कांतिरावा स्टेडियम में भिड़ेगी।
खराब फॉर्म से जूझ रही एटीके के लिए यह मैच किसी तरह से आसान नहीं होगा क्योंकि बेंगलुरू इस समय शानदार फॉर्म में हैं और एटीके लय में नहीं हैं।
मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एटीके के सहायक कोच बास्तब रॉय ने कहा कि रोबी कीन सहित सभी खिलाड़ी इस अहम मैच के लिए बेंगलुरू पहुंचे हैं। रॉय ने यह भी कहा कि उनकी टीम के पास बेंगलुरू को रोकने के लिए रणनीति है और उसने अभी अंतिम-4 में पहुंचने की उम्मीदें नहीं खोई हैं।
बेंगलुरू की टीम पहली बार आईएसएल में खेल रही है और इस टीम ने इस लीग को ठीक उसी सहजता से लिया है, जैसे एक बत्तख पानी में उतरती है। ऐसे में यह टीम एटीके पर जीत हासिल करते हुए एफसी पुणे सिटी पर दो अंकों की बढ़त के साथ एक बार फिर षीर्ष पर पहुंचना चाहेगी।
कोच एल्बर्ट रोका ने टीम में किसी प्रकार के बदलाव के संकेत नहीं दिए हैं। रोका ने कहा, ''हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। जब टीम अच्छा खेल रही हो तो इसमें बदलाव नहीं करना चाहिए। हमें लेकिन साथ रहते हुए सावधान रहना होगा। हम हर मुकाबले के लिए तैयार हैं।''
बीते दो मैचों में बेंगलुरू ने छह गोल किए हैं और सिर्फ एक गोल खाया है। ये दोनों मैच घर में खेले गए और इससे यह लगता है कि यह टीम सही मायने में इस सीजन की सबसे बेहतरीन टीम के रूप में ढल रही है।


