आईएसएल-6 फाइनल के टिकटों की बिक्री सोमवार से
हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के फाइनल मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार से शुरू होगी

मुम्बई। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के फाइनल मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार से शुरू होगी। भारतीय फुटबाल के इस सबसे बड़े लीग का फाइनल 14 मार्च को गोवा के फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाना है।
इससे पहले, आयोजकों ने फुटबाल प्रेमियों के लिए विशेष पैकेज के लॉन्च की घोषणा की। इसके तहत शनिवार को सुबह 10 बजे से 4000 टिकट बेचे गए, जो नार्थ लोवर और साउथ लोवर स्टैंड्स के हैं।
इन स्टैंड्स के टिकटों की कीमत 400 रुपये रखी गई है।
आईएसएल-6 का फाइनल किन टीमों के बीच खेला जाएगा, इसका फैसला रविवार को हो जाएगा। शनिवार को चेन्नइयन एफसी और एफसी गोवा के बीच पहले सेमीफाइनल के दूसरे लेग का आयोजन होना है और इस मैच से एक फाइनलिस्ट का फैसला हो जाएगा।
रविवार को दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे लेग का आयोजन होना है और इसमें मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी और दो बार की चैम्पियन एटीके एफसी के बीच सामना होना है।


