शुजात बुखारी हत्या के पीछे आईएसआई का हाथ
जम्मू-कश्मीर के समाचार पत्र राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी और अगवा किए गए जवान की हत्या के पीछे पाकिस्तान का हाथ है

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के समाचार पत्र राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी और अगवा किए गए जवान की हत्या के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। यह जानकारी लेफ्टिनेट जनरल एके भट्ट ने दी है। उन्होंने बताया कि बुखारी की हत्या पाकिस्तानी एजेंसियों ने करवाई है। इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ माना जा रहा है। भट्ट ने कहा कि कश्मीर में भारत के शांति प्रयासों की वजह से पाकिस्तान बेचैन हो गया है और वह इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। वह लगातार आतंकियों को सीमा पार भेजने की कोशिश में लगा है। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो। वहींबुखारी हत्याकांड में चार संदिग्धों की पहचान की गई है। उनमें से एक को सेना ने हिरासत में लिया है, बाकी तीन की तलाश जारी है।
पैतृक गांव खीरी में दफनाया गया
शुजात बुखारी के जनाजे में शुक्रवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बुखारी की एक दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बुखारी को बारामूला स्थित पैतृक गांव खीरी में दफनाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, राज्य के लोकनिर्माण मंत्री नईम अख्तर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज, स्थानीय पत्रकारों और समाज के सभी वर्गों के लोगों ने जनाजे में शिरकत की। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी यहां मौजूद रहीं। गौरतलब है कि मोटरसाइकिल पर आए आतंकवादियों ने गुरुवार को बुखारी की श्रीनगर में उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
केेंद्रीय मंत्री बोले-हत्या के पीछे पाकिस्तान की साजिश
केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा है कि पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है और यह पहला मौका नहीं है जब घाटी में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाया गया है। सिंह ने कहा कि बुखारी की हत्या साफ तौर पर आतंकवादियों की हरकत है और उनका 'आका पाकिस्तान की आईएसआई है।'


