आईएसआई प्रमुख ने पत्रकार की हत्या के बारे में किया खुलासा
पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के महानिदेशक और इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बाबर इफ्तिखार ने पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक और इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बाबर इफ्तिखार ने पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनरल इफ्तिखार ने कहा कि 5 अगस्त को केपी (खैबर पख्तूनख्वा) सरकार ने पत्रकार अरशद शरीफ के बारे में चेतावनी जारी की थी। यह चेतावनी केपी के मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर जारी की गई थी। इसमें चेतावनी दी गई थी कि अफगानिस्तान स्थित टीटीपी ने स्पिनबोल्डक में एक बैठक की जो रावलपिंडी या आसपास के इलाकों में अरशद शरीफ को निशाना बनाना चाहता है।
उन्होंने कहा कि संघीय सरकार या सुरक्षा संस्थानों के साथ कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी कि केपी सरकार को यह जानकारी किसने और कैसे दी कि अरशद को निशाना बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि चेतावनी इस मानसिकता के साथ जारी की गई थी कि अरशद शरीफ देश छोड़ दें।
समा टीवी की ओर कहा गया कि उन्हें बार-बार बताया गया कि उनकी जान को खतरा है।
डीजी आईएसपीआर ने कहा कि साइफर और अरशद शरीफ की मौत से जुड़े तथ्यों का पता लगाने की जरूरत है।


