IS की कोशिश होगी नकाम, युवाओं को संगठन में शामिल नहीं होने देंगे: टिलरसन
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि आईएस पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा इराक के युवाओं को अपने संगठन में शामिल करने की कोशिश कर रहा है जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा इराक के युवाओं को अपने संगठन में शामिल करने की कोशिश कर रहा है जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।
टिलरसन ने बुधवार को वाशिंगटन में 'दसवें ग्लोबल कोलिशन मिनिस्ट्रियल मीटिंग ऑन आईएस' में सीरियाई शरणार्थियों के लिए मध्य एशिया में ही सुरक्षित इलाका बनाकार बसाये जाने की ओर संकेत दिया है।
उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम कायम करने तथा शरणार्थियों को सुरक्षित अपने घर वापस जाने के लिए आईएस तथा अलकायदा पर अमेरिका की ओर से दवाब बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने मध्य एशिया में आईएस के गढ को समाप्त कर दिया है लेकिन अब वह अन्य इलाकों से लोगों को अपने संगठन में भर्ती करने की फिराक में है। विदेश मंत्री ने कहा 'आजआईएस अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इराक तथा यूरोप के कई हिस्सों में हमले कर रहा है ताकि वह यह संदेश दे सके कि वह अब भी खड़ा है और यह उसका युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास भी है ।
' बैठक में शामिल अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी ने तालिबान तथा आईस के खिलाफ लड़ाई के लिए अफगानिस्तान में और अधिक सेना को भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में आतंकवादी घटनाओं के लिए पाकिस्तान को सबसे अधिक जिम्मेदार ठहराते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान पर दवाब बनाने की मांग की है। इस बीच पाकिस्तान ने कहा कि उसने पहले ही अपने देश की सीमा के पास आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।


