Begin typing your search above and press return to search.
यमन में बम विस्फोट की आईएस ने ली जिम्मेदारी
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने यमन के दक्षिणी शहर अदन में वित्त मंत्रालय के बाहर आज हुए एक कार बम विस्फोट की जिम्मेदार ली

काहिरा। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने यमन के दक्षिणी शहर अदन में वित्त मंत्रालय के बाहर आज हुए एक कार बम विस्फोट की जिम्मेदार ली।
आईएस से संबंधित संवाद समिति अमाक ने एक बयान जारी कर इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि इस विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट काफी जोरदार था और इससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने एम्बुलेंस को घटनास्थल की ओर जाते देखा है।
A fierce car bomb rocked #Yemen’s #Aden-based Ministry of Finance early on Wednesday, residents confirmed.
— مأرب الورد (@mareb_alward) November 29, 2017
The explosion, which was heard across the coastal city, caused considerable damage to the building in the Khormaksar district of the temporary capital. pic.twitter.com/ojYPADZEku
Next Story


