पीएम मोदी की रैली के बाद गुजरात में चुनावी तारीखों का ऐलान संभव
गुजरात विधानसभा चुनावों की घोषणा में देरी को लेकर हुए विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी कि कल एक बार फिर गुजरात जा रहे है

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनावों की घोषणा में देरी को लेकर हुए विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी कि कल एक बार फिर गुजरात जा रहे है। जहां मोदी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तीसरी यात्रा होगी। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम भावनगर और वडोदरा जाएंगे, जहां वो करोड़ों की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। दिसंबर में होने वाले गुजरात चुनाव के मद्देनज़र पीएम मोदी का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। हालांकि सूबे में अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी के इस दौरे के बाद तारीखों का ऐलान संभव है।
अगर वाकई ऐसा होता है तो जाहिर है कि विपक्ष, मोदी सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल देगा। क्योंकि विरोधी हिमाचल चुनाव को ऐलान के बाद से ही यही आरोप लगाते आए हैं कि मोदी सरकार को फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव की तारीखों में देरी की जा रही है।
अभी दो दिन पहले ही कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तंस कसते हुए कहा था कि चुनाव आयोग अभी छुट्टी पर है। चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को ये अथॉरिटी दी है कि वो अपनी आखिरी रैली में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दें और चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दें।


