क्या मध्य प्रदेश में टूट गया है गठबंधन
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने वैसे तो पूरे देश में गठबंधन का ऐलान किया है, पर लगता है, मध्य प्रदेश में यह गठबंधन टूट गया है

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने वैसे तो पूरे देश में गठबंधन का ऐलान किया है, पर लगता है, मध्य प्रदेश में यह गठबंधन टूट गया है। बसपा के प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश की बालाघाट सीट से भी उम्मीदवार खड़ा करने का ऐलान कर दिया है, इससे पहले सपा तीन सीटों पर लड़ने वाली थी। सपा की तरफ से इस घोषणा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, पर यहां से संभावित उम्मीदवार कंकर मुंजारे टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
सपा-बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है, जिसका असर विधानसभा चुनाव में भी देखा गया था। पिछले दिनों तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में इन दोनों पार्टियों के बीच औपचारिक गठबंधन तो नहीं हुआ था, पर कुछ सीटों पर दोनों ने एक दूसरे की मदद की थी।
लोकसभा चुनाव के लिए दोनों ने उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी गठबंधन की घोषणा की थी, इसी के तहत मध्य प्रदेश में सपा ने 3 और शेष 26 सीटों पर बसपा को उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की थी। सपा ने विधानसभा चुनाव में जो सीटें लड़ीं थीं, उसमें बालाघाट की सीटें भी थीं, यहां से किशोर समरीते पहले सपा के विधायक भी रहे हैं।
सपा नेता कंकर मुंजारे एक बार निर्दलीय सांसद रहे हैं और तीन बार विधायक रहे हैं। सपा उन पर हीं दांव खेलने जा रही थी, पर अचानक बहुजन समाज पार्टी द्वारा बालाघाट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर
दी।


