सिंचाई विभाग ने नहरी पानी 18 से 25 फरवरी तक छोड़़ने की तैयारी
पंजाब के सिंचाई विभाग ने रबी के मौसम के लिए 18 से 25 फरवरी तक नहरी पानी छोड़ने का कार्यक्रम जारी किया है

चंडीगढ़। पंजाब के सिंचाई विभाग ने रबी के मौसम के लिए 18 से 25 फरवरी तक नहरी पानी छोड़ने का कार्यक्रम जारी किया है।
सिंचाई विभाग की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार रोपड़ हैड वर्कस से निकलने वाली नहरें
(सरहिंद केनाल सिस्टम) और अबोहर ब्रांच, पटियाला फीडर, बठिंडा ब्रांच, बिसत दुआब कैनाल और सिधवां ब्रांच क्रमवार पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और पाँचवी प्राथमिता के आधार पर पानी छोड़ा जायेगा ।
विज्ञप्ति के अनुसार घग्गर लिंक और इसमें फीड होती घग्गर ब्रांच और पटियाला माईनर को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा।
भाखड़ा नहर में से निकलने वाली नहरों को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर शेष पानी मिलेगा।
सरहिंद फीडर से निकलने वाली अबोहर ब्रांच लोअर और इसके रजबाहों को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा।
सरहिंद फीडर से निकलते सभी रजबाहों को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर शेष रहता पानी मिलेगा।
इसी प्रकार अपरबारी दुआब कैनाल से निकलती मैन ब्रांच लोअर और इसके रजबाहोंं को पहल के आधार पर पूरा पानी दिया जायेगा जबकि लाहौर ब्रांच, सभराओ ब्रांच, कसूर ब्रांच लोअर और इनके रजबाहों को क्रमवार शेष पानी मिलेगा।


