डिसेंट हाउसिंग के नाम पर अनियमितता
एस.ई.सी.एल कंपनी के द्वारा श्रीमिको का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए कालरी आवासों में शौचालय, स्नानागार तथा रसोई में टाईल्स लगाने तथा शौचालय की सीट को बदलने का कार्य कराया जा रहा है...
मनेन्द्रगढ़। एस.ई.सी.एल कंपनी के द्वारा श्रीमिको का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए कालरी आवासों में शौचालय, स्नानागार तथा रसोई में टाईल्स लगाने तथा शौचालय की सीट को बदलने का कार्य कराया जा रहा है जिस पर ठेकेदार मनमानी तरीके से कार्य कर लीपापोती कर रहे हैं जिससे सम्बंधित श्रमिक भारी परेशानी में हैं वही इंजीनियर व वरिष्ठ अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं।
हसदेव क्षेत्र के बिजुरी एवं बहेराबाध कोरजा उपक्षेत्र की कालोनियों में कालरी आवासों को साफ सुथरा रखने एवं श्रमिको का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए माइनर्स क्वाटरों के किचन स्नानागार शौचालय में टाईल्स लगाना और शौचालय में अच्छी सीट लगाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन अपने को ठेकेदार बताने वाले युवक ने क्वाटर नं. 1437 में शौचालय की सीट लगाकर दरवाजे को भी जाम कर दिया है ऐसा कार्य लगभग 10 दिन पहले किया गया था जब काम करवाने वाले मुन्सी गुड्डा को सीट और दरवाजा दिखा कर उपयंत्री अजय त्रिपाठी के सामने दिखा कर पूछा गया तो मुन्सी ने कहा की दरवाजा काट कर छोटा कर दिया जायेगा और यह समस्या दूर हो जाएगी। .पूछने पर गुड्डा मुन्सी ने बताया की इस तरह का कार्य करने के लिए श्री खुरासिया ने कहा है इस बात पर उपयंत्री अजय त्रिपाठी ने गुड्डा मुन्सी को डाट कर शीघ्र से शीघ्र शौचालय की समस्या को दूर करने की बात कही गई है लेकिन मुन्सी ने अभी तक उस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए कोई कार्य नहीं किया है इससे जाहिर होता है की सम्बंथित सिविल कार्य की देखभाल करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत से लीपापोती का कार्य किया जा रहा है अगर गंभीरता से इसकी जाच की जाये तो भारी धाधली सामने आ जाएगी।
जांच की जाएगी
आपके द्वारा मुझको जानकारी दी जा रही है। मैं बात करके अभी इसको दिखवाता हूं।
अरविन्द कुमार उपक्षेत्रीय प्रबंधक बहेराबाध
फिर होगा काम
यह कार्य जो किया जा रहा है मेरी जानकारी में नहीं है मै अन्य कामो को देखने इधर आया था यह जो कार्य किया है वो पूरी तरह अनाड़ी जैसे किया है इसको पूरी तरह सीट को निकाल कर फर्श तोड़ कर सुधरवाने का कार्य किया जायेगा।
अजय त्रिपाठी उपयंत्री बहेराबाध


