सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता
लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे रोड निर्माण कार्य फास्टरपुर से प्रतापपुर मार्ग में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है
कुण्डा। लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे रोड निर्माण कार्य फास्टरपुर से प्रतापपुर मार्ग में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है। पूर्व के रोड पर जेसीबी के द्वारा मिट्टी को फैला दिया गया है किन्तु बाहर से सलेक्टेड मिट्टी कहीं-कहीं डाला गया है। कार्य प्रारंभ होने के कुछ समय पश्चात वर्षाऋतु में बारिश होने से आवागमन बाधित होने लगा जिसके चलते मिट्टी के ऊपर सिंगल रास्ता में गिट्टी डाल दिया गया था।
बारिश के मौसम का फायदा उठाते हुए ठेकेदार द्वारा मिट्टी कार्य छोड़कर गिट्टी डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। रोड मैप पानी आवागमन हेतु पुलिया निर्मााण् किया जा रहा है जिसमें अनियमितता की जा रही है। इस तरह कुण्डा से सेन्हाभाठा महका तक सड़क बनाई गई है। घटिया निर्माण के चलते सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। वर्षों पूर्व सड़क पर कोई मरम्मत नहीं किया जा रहा है।
सड़कों के मामले में भारी उपेक्षित रहा मगर कबीरधाम जिले में शामिल किए जाने के बाद भी उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई है। सड़कों की हालत ठीक नहीं है। आसपास के दर्जनों गांव के स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को इस सड़क में भारी दिक्कत हो रही है। बस वाले तो जान हथेली पर लेकर चल रहे हैं। आश्चर्य तो तब हो रहा है इस क्षेत्र के विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य पंच सरपंच जनपद सदस्य तथा जनप्रतिनिधि सड़क से गुजरते हैं लेकिन उनकी निष्क्रियता से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


