राशन वितरण में अनियमित्ता
जनपद पंचायत क्षेत्र के सोसायटियों मेें में लम्बे समय से अव्यवस्था की शिकायत ग्रामीण कर रहे हैं
लखनपुर । जनपद पंचायत क्षेत्र के सोसायटियों मेें में लम्बे समय से अव्यवस्था की शिकायत ग्रामीण कर रहे हैं। महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित दुकानों के संचालन एवं कार्डधारी ग्रामीणों के मुताबिक कभी किसी माह में खाद्यान कम आने तथा कभी ज्यादा आने के साथ ही खराब चावल आने की भी शिकायत रही है। इसके अलावा सोसायटियों में चोरी जैसे वारदात होने जैसे मामले थाने में दर्ज हुये हैं।
लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष ग्राम बेलदगी, गुमगुरा कला, तराजू, लोसंगा के राशन दुकानों में चोरी की घटना हुई, परंतु आज तक उक्त चोरी घटना को अंजाम देेने वाले चोर पुलिस गिरफ्त से कोसो दूर रहे। आज तक पुलिस उन चोरो को नहीं पकड पाई। कुछ वर्ष पूर्व ग्राम पूटा सोसायटी में चोरी जैसे मामले हुये थे।
सोसायटी प्रबंधन द्वारा इसकी भी शिकायत थाने में की गई थी, इसके बाद उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो सका। हितग्राहियों का आरोप है कि समय-समय शिकायत करने के बाद खाद्य निरीक्षक के संज्ञान में होने के बाद तथा पीडीएस के आलाधिकारियों के जानकारी में होने के बाद भी अव्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि यही आलम रहा तो हितग्राहियों को प्रभावित होना पड़ता है। कभी भी कही भी चोरी जैसे मामले हो सकते हैं।


