तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों की छात्रवृत्ति में अनियमितता
आम जनता से मुलाकात के साप्ताहिक कार्यक्रम जनदर्शन के दौरान कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक जिले के दूर दराज एवं शहरी क्षेत्रों से फरियाद लेकर आये नागरिकों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए

कोरबा। आम जनता से मुलाकात के साप्ताहिक कार्यक्रम जनदर्शन के दौरान कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक जिले के दूर दराज एवं शहरी क्षेत्रों से फरियाद लेकर आये नागरिकों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 116 फरियादियों ने अपनी शिकायत एवं मांग पत्र प्रस्तुत किये।
ग्राम सोनगुड़ा के पुरूषोत्तम धोबी, दुर्गा प्रसाद, लक्ष्मी कुमारी, प्रदुम्न कुमार, कौशल प्रसाद आदि ने विगत तीन वर्ष से तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति में अनियमितता की शिकायत की। कलेक्टर ने वनमंडलाधिकारी कोरबा को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए। जनपद सदस्य पाली सुनील शर्मा, जनपद सदस्य नीता जायसवाल, ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच कपिल मरावी, कपोत के सरपंच इतवार सिंह मरकाम ने निर्माण कार्यों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
ग्राम पंचायत दोंदरों के सरपंच बंधन सिंह एवं जनपद सदस्य कौशल प्रसाद पटेल एवं अन्य ग्रामीणों ने बेलाकछार निवासी जगदीश दास महंत श्रीबाई महंत एवं उनके पुत्र के द्वारा सार्वजनिक स्थल की जमीन को बेजा कब्जा करने की शिकायत की। ग्राम कोटमेर तहसील करतला निवासी सावित्री बाई महंत ने पटैतीन बाई एवं उनके पुत्र माखन दास द्वारा आम रास्ता को अवैध कब्जा कर मकान निर्माण करने की शिकायत की।
ग्राम मुढ़ाली निवासी रामतीन बाई ने आवेदन सौंपकर बताया कि सरपंच एवं सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास में हेरा-फेरी कर उसके नाम से स्वीकृत आवास को दूसरे के नाम से स्वीकृत कर आवास निर्माण की शिकायत की। ग्राम बरपाली निवासी चंद्रिका बाई पति स्व.समारू दास ने घनश्याम सागर जायसवाल द्वारा इंदिरा आवास से बेदखली का प्रयास करने की शिकायत की।
इसके अलावा उपचार हेतु आर्थिक सहायता, राशन कार्ड प्रदान करने,, व्यवसाय हेतु ऋण, आवास की मांग, बेजा कब्जा हटाने, सहित कई शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को मौके पर प्रेषित किया। साथ ही आवेदन के संबंध में तत्काल ही आवेदकों को जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए।


