मनरेगा के कार्यों में अनियमितता
ग्रामीण अंचल बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेवासा में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के द्वारा मस्टर रोल भरने से ग्राम वासियों में जन आक्रोश

कलेक्टर से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
रतनपुर। ग्रामीण अंचल बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेवासा में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी के द्वारा मस्टर रोल भरने से ग्राम वासियों में जन आक्रोश है स उन्होंने मामले की शिकायत बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय के जनदर्शन में की है लेकिन डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी मामले में जांच कर अभी तक कोई कार्रवाई अधिकारियों के द्वारा नहीं की गई है स जिसके चलते बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय के जनदर्शन से लोगों का विश्वास उठने लगा है ।
इस मामले में ग्रामीण अंचल ग्राम पंचायत नेवसा के ग्रामीण पुष्पेंद्र कुमार पिता रामायण प्रसाद उम्र 28 वर्ष जनपद पंचायत बिल्हा से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अडगुड़ी तालाब और भरकटहा तालाब में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण में अप्रैल से मई तक के बीच में 40 दिन तक काम किया गया था । जिसका जॉब कार्ड 287 में मेट ने हाजरी भरा है तथा जिसमें रोजगार सहायक का हस्ताक्षर है जहां पर मनरेगा मास्टर रोल में च्ॅक् कर्मचारी धर्मेंद्र कश्यप के द्वारा हाजिरी भरी जाती थी । रोजगार सहायिका सप्ताह में एक या दो दिन ही आती थी ।
उनके स्थान पर पीडब्ल्यूडी कर्मचारी होने के बावजूद भी धर्मेंद्र के द्वारा फर्जी मस्टर रोल भरा जाता रहा जिसमें गांव के पंचों के पति पत्नी का भी मस्टर रोल भरा गया है। जिसकी हम लोगों के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है हम लोगों ने पूर्व में भी बेलतरा में लगे जन समस्या निवारण शिविर में इसकी शिकायत की थी । लेकिन उस शिकायत पर भी अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं किया है । वही इस मामले में बताया गया कि जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दीकी को जांच अधिकारी नियुक्त की गई है । लेकिन उनके द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है । जिसके चलते हम लोग बिलासपुर जनदर्शन में आकर फर्जी मस्टर रोल भरने के संबंध में शिकायत किया गया है । जहां पर भी डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । जिसके चलते ग्रामीणों का बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय में लगने वाले जनदर्शन पर से विश्वास भरोसा उठने लगा है ।


