आवास व शौचालय निर्माण में बरती जा रही अनियमितता
कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सलका ग्रामीणों ने सरपंच व सचिव के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा......
बिलासपुर। कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सलका ग्रामीणों ने सरपंच व सचिव के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। आज ग्राम पंचायत सलका के ग्रामीण काफी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच व सचिव द्वारा गांव में हो रहे विकास कार्य इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत बन रहे मकान व शौचालय निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। सरपंच सचिव द्वारा निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों के पूछने पर उसके द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने से बरसात में गांव वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पंच व रहवासियों ने निर्माण कार्य पूरा करने व उचित कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में गीता प्रसाद नायक, विमल बाई, जानकुंवर, सुकवारा सतरुपा, चंद्रमति, सावित्री, सरस्वती, रजनी बाई, नंदनी, श्यामबाई, कलिंद्री, दसमतिया, केजा बाई, गीता बाई, मानमति, चंद्रमति, शैला सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत-वहीं ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है कि सलका विकास खंड कोटा तह.कोटा के अंतर्गत आंगनबाड़ी में कार्यरत श्रीमती कृष्णा मिश्रा जो कि गांव के बच्चों को उचित जानकारी नहीं देती तथा ग्रामीणों के बच्चों के साथ भी उचित व्यवहार नहीं करती तथा पालकों के साथ छुआ-छूत की भावना रखती है एव दुर्व्यवहार करती है।
तथा कहती है जहां शिकायत करना हो कर लो। जिसकी शिकायत परियोजन अधिकारी कोटा से की गई थी। किन्तु उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।


