राहुल के खिलाफ ईरानी ने खोला मोर्चा, जमीन हड़पने का आरोप लगाया
लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अदाणी समूह को लेकर हमले के जवाब में सत्तारूढ़ भाजपा ने देर शाम को अमेठी की सांसद केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को उतारा जिन्होंने गांधी परिवार पर उनके परंपरागत संसदीय क्षेत्र में ज़मीनें हड़पने का आराेप लगाया

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अदाणी समूह को लेकर हमले के जवाब में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देर शाम को अमेठी की सांसद केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को उतारा जिन्होंने गांधी परिवार पर उनके परंपरागत संसदीय क्षेत्र में ज़मीनें हड़पने का आराेप लगाया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद के संयुक्त सत्र को 31 जनवरी को अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में चर्चा में भाग लेते हुए श्रीमती ईरानी ने कहा कि वह देश के प्रधानसेवक का इस बात के लिए आभार व्यक्त करना चाहती हैं कि उन्होंने गरीब एवं निम्न मध्यम वर्ग की 31 महिलाओं के सर्विक्स एवं स्तन कैंसर की जांचें निशुल्क करायीं हैं।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि 1981 में अमेठी में एक फाउंडेशन ने अमेठी में 40 एकड़ ज़मीन मात्र 623 रुपए के किराये पर ली गयी और आज तक उतना ही किराया दे रही है। 30 साल तक अमेठी की जनता को झांसा दिया गया कि वहां एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा लेकिन एक दिन अचानक परिवार के लिए एक गेस्ट हाउस बनवा दिया। उन्होंने एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि देश का प्रधानमंत्री गरीबों को पांच लाख रुपए में मुफ्त इलाज की सुविधा दी। लेकिन अमेठी के एक गरीब नागरिक थे नन्हेंलाल मिश्रा, उन्होंने परिवार के स्वामित्व वाले अस्पताल गये जो आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध था। उस अस्पताल में इलाज से इन्कार कर दिया और श्री मिश्रा अपने जीवन से हाथ धो बैठे।
उन्हाेंने कहा कि अमेठी में सम्राट साइकिल की फैक्टरी खोलने की घोषणा हुई। एक दिन अचानक फैक्टरी बंद हो जाती है और जमीन फाउंडेशन को चली गयी। जमीन वाणिज्यिक उपयोग की थी लेकिन फाउंडेशन को वाणिज्यिक गतिविधि चलाने की अनुमति नहीं थी। किसानों ने अदालत जाकर इसके खिलाफ मुकदमा दायर किया और जमीन वापसी का आदेश हासिल किया। लेकिन परिवार जमीन वापस नहीं कर रहा है। इसी तरह से सरकारी जमीन पर एक छात्रावास राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम पर बनाया गया। एक विदेशी कंपनी को फुरसतगंज हवाईअड्डा चलाने के लिए दिया गया। तिलोई विधानसभा में एक बस अड्डे के निर्माण की मांग योगी सरकार ने पूरी की।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि अमेठी में 50 साल तक ऐसे राज करने वाले लोग प्रधानमंत्री पर प्रहार कर रहे हैं। उन्होंने अल्पसंख्यकों के मामले का उल्लेख किया कि मोदी सरकार ने कांग्रेस शासन के दौरान 100 करोड़ रुपए के मुकाबले 280 करोड़ रुपए के ऋण 21 हजार अल्पसंख्यकों को प्रदान किये हैं। महिलाओं के लिए बजट आवंटन 130 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई।
उन्होंने कहा कि अमेठी में प्रधानमंत्री आवास योजना में 93 हजार मकान बने। यानी चार लाख लोग छतविहीन जीवन जी रहे थे। दो लाख 14 हजार 440 घरों को गैस कनेक्शन दिये गये। अमेठी में 18 लाख 72 हजार लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। अमेठी में 305 किलोमीटर सड़कें बनीं। पांच गांवों तक सड़क तक नहीं बनी थी। उन्होंने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका सहित सारी हिन्दी की कहावतें सच हो गयीं हैं। पहली बार आदिवासी बजट 19 हजार करोड़ की तुलना में 88 हजार करोड़ रुपए आवंटित किये गये।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि वो कौन सा ‘कायर’ है जिसने कोविड महामारी के दौरान विदेशों से वैक्सीन मंगाने पर जोर दिया था। कौन था जिसने लोगों को देश की वैक्सीन लगवाने से हतोत्साहित किया था।


