Begin typing your search above and press return to search.
ईरान कर सकता है सशर्त सऊदी अरब के साथ अपने संबंधों में सुधार: हसन रूहानी
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को कहा कि ईरान सशर्त सऊदी अरब के साथ अपने संबंधों में सुधार कर सकता है

तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को कहा कि ईरान सशर्त सऊदी अरब के साथ अपने संबंधों में सुधार कर सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूहानी ने संसदीय बैठक में कहा कि अगर सऊदी अरब, इजरायल के साथ संबंध तोड़ दे और यमन पर बमबारी करना बंद कर दे तो उसे सऊदी अरब के साथ संबंध सुधारने में कोई समस्या नहीं है।
रूहानी ने कहा, "हम चाहते हैं कि सऊदी अरब दो चीजें बंद कर दे। पहला इजरायल के साथ दोस्ती समाप्त करे और दूसरा यमन पर बमबारी।"
सऊदी अरब ने एक शिया मौलवी को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद ईरान में सऊदी अरब के राजनयिक मिशनों पर हमले के बाद विरोधस्वरूप 2016 में ईरान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे।
पिछले महीने हौती विद्रोहियों द्वारा रियाद में बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने की वजह से सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया था।
Next Story


