Begin typing your search above and press return to search.
ईरान ने बनाया 100 भाषाएं बोलने वाला रोबोट
ईरान के तेहरान विश्वविद्यालय ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो 100 विभिन्न भाषाओं को समझ, बाेल और अनुवाद कर सकता है। इतना ही नहीं, यह चेहरों को पहचान सकता है और फुटबॉल को किक भी मार सकता है।

तेहरान । ईरान के तेहरान विश्वविद्यालय ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो 100 विभिन्न भाषाओं को समझ, बाेल और अनुवाद कर सकता है। इतना ही नहीं, यह चेहरों को पहचान सकता है और फुटबॉल को किक भी मार सकता है।
आईआरआईबी टीवी रिपोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग ने चार साल में इस रोबोट को बनाकर तैयार किया है। इसका नाम ‘सुरेना’ रखा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार यह रोबोट चीजों को उठा सकता है और चेहरों को पहचाने में भी उसे ‘महारत’ हासिल है। साथ ही ,वह हाथ मिलाकर लोगों का अभिनंदन भी कर सकता है।
सूत्रों ने बताया,“170 सेंटीमीटर लंबा और 70 किलोग्राम वजनी सुरेना प्रति घंटा 0.7 किलोमीटर की गति से चलने में सक्षम है और उबड़-खाबड़ जमीन पर भी यह आगे-पीछे और दाये-बायें मुड़ सकता है। इसके अलावा भी इसमें मनुष्यों के समान कई गुण निहीत हैं।”
Next Story


