Begin typing your search above and press return to search.
ईरान: गैस पाइपलाइन में विस्फोट से 4 लोगों की मौत
ईरान में महशर शहर को अहवाज शहर से जोड़ने वाले गैस नेटवर्क की एक पाइपलाइन में आज हुए विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत

तेहरान। ईरान में महशर शहर को अहवाज शहर से जोड़ने वाले गैस नेटवर्क की एक पाइपलाइन में आज हुए विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।
खुजेस्तान प्रांत के गर्वनर के आपदा प्रबंधक ने सरकार के स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी आईआरएनए को बताया, "इस घटना से कई गाड़ियों में आग लग गई, जिसके कारण लोगों की मौत हुई।"
अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट में पांच लोग घायल हुए हैं।
Next Story


