आईपीएस टीम ने पांच विकेट से जीता मैच
ग्रेटर नोएडा में स्थित शहीद पथिक क्रिकेट स्टेडियम मे उत्तर प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन और पुलिस के बीच एक मैत्रीपूर्ण मैच का हुआ

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में स्थित शहीद पथिक क्रिकेट स्टेडियम मे उत्तर प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन और पुलिस के बीच एक मैत्रीपूर्ण मैच का हुआ। मैच में दो टीमों का चयन किया गया जिसमे आईपीएस टीम की पहचान के लिए ब्लू कैंप एलेवन और पुलिस की टीम ने ग्रीन कैप एलेवन का नाम दिया गया।
ब्लू कैप इलेवन के कैप्टन डीएस चौहान एडीजी और ग्रीन कैप इलेवन के कैप्टन आलोक शर्मा एडीजी के बीच टॉस हुआ। ब्लू कैप इलेवन के कैप्टन डीएस चौहान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मैत्रीपूर्ण मैच की शुरुआत सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी अजयराज शर्मा ने किया। ग्रीन कैप इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरो मे 7 विकेट पर 110 रन बनाए जिनकी तरफ से सबसे ज्यादा रन आईपीएस तरूण गावा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। ब्लू कैप इलेवन की तरफ से आईपीएस अनिल कुमार ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए ।
अपनी पारी खेलते हुए ब्लू कैप इलेवन ने बल्लेबाजी की। ब्लू कैप एलेवन ने 16 ओवर मे मैच को 5 विकेट से जीत लिया। ब्लू कैप इलेवन की तरफ से आईजी अखिल कुमार नाबाद रहते हुए 40 रन बनाए। एडीजी आलोक शर्मा की धर्मपत्नी डॉ. सीमा शर्मा द्वारा जीतने वाली टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द मैच का इनाम आईजी अखिल कुमार को मिला।
बेस्ट बेटसमैन का अवार्ड आईपीएस तरूण गावा, बेस्ट बॉलर का अवार्ड आईपीएस अनिल कुमार व बेस्ट फील्डर का अवार्ड एसएसपी बुलन्दशहर मुनिराज यादव को दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आईजी रेलवे वी के सिंह लखनऊ, एसपी सिटी अरुण कुमार व एएसपी अभिनंदन व क्षेत्राधिकारी प्रथम और प्रभारी निरीक्षक कासना जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे ।


