पिता की हत्या का आरोपी आईपीएस का भाई गिरफ्तार
आखिरकार एक महीने बाद आई पी एस के पिता ईशवर चन्द त्यागी की हत्या के मामले मे कविनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम.....
गाजियाबाद। आखिरकार एक महीने बाद आई पी एस के पिता ईशवर चन्द त्यागी की हत्या के मामले मे कविनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी पुत्र अनुज त्यागी उर्फ डब्बू को मुखबिर की सूचना पर उसके दोस्त जॉनी निवासी महरौली से आज सुबह गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से पुलिस को एक पिस्टल 30 बोर मय मैगजीन व कारतूस ओर एक फॉर्च्यूनर कार यूपी 14 बीएक्स 0333 बरामद की। एसपी सिटी आकाश तोमर ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि एक महीने से क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम लगी हुई थी ।
मामला गाजियाबाद के कविनगर थाने का है जहाँ कुछ दिन पूर्व राजनगर सेक्टर-2 निवासी आई पी एस संजीव त्यागी जो कि वर्तमान मे ओरेया मे तैनात हैे उनके पिता ईश्वर चन्द त्यागी की 11 मई की सुबह को गोली मारकर हत्या कर दी थी ओर घटना के बाद से ही आई पी एस का छोटा भाई अनुज त्यागी उर्फ डब्ब्बू कार लेकर फरार हो गया था जिससे पुलिस को उस पर अपने पिता का हत्या करने का शक था और इस शक के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही था और वही उसके भाई का आरोप था कि पिता जी की हत्या अनुज त्यागी ने की जो कि हत्या करके फरार है लेकिन पुलिस इसको गिरफ्तार नही कर रही है यह आरोप उनके बड़े भाई प्रवीन त्यागी ने लगाते हुए यह कहा था कि उनका भाई अनुज त्यागी उर्फ डब्बू जोकि मेरे पिता का हत्यारोपी है वो खुलेआम घूम रहा है।
बाबजूद इसके पुलिस उसको गिरफ्तार नही कर पा रही है और उनके बड़े भाई ने ये भी आरोप लगाया है कि महरौली के दो दोस्त को बचाने के लिये केंद्र के एक मंत्री पुलिस से सिफारिस कर रहा है इसके चलते पुलिस सख्ती नही दिखा रही है इसलिए इन सब आरोप के चलते व पुलिस के ढुलमुल रवैया को देखते हुए उन्होंने सी बी आई से जांच कराने की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने इन सब आरोप को दरकिनार करते हुए अपनी जांच में लगी रही रही और आखिरकार आई पी एस के पिता ईशवर चन्द त्यागी की हत्या के मामले मे कविनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी पुत्र अनुज त्यागी उर्फ डब्बू को मुखबिर की सूचना पर उसके दोस्त जॉनी निवासी महरौली से आज सुबह गिरफ्तार कर लिया उसके पास से पुलिस को एक पिस्टल 30 बोर मय मैगजीन व कारतूस ओर एक फॉर्च्यूनर कार यूपी-14 बीएक्स 0333 बरामद की।
एस पी सिटी आकाश तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या का कारण बताया कि अपराधी अनुज त्यागी अपने पांच भाईयो में चौथे नम्बर का है और दो भाई प्रवीन व कुलदीप मुम्बई मे पेस इंसिटीयूट चलाते है व एक भाई संजीव त्यागी आई पी एस अधिकारी है जो कि ओरैया मे तैनात है व मुझ से छोटा भाई दिल्ली व गाजियाबाद में पेस इंसिटीयूट चलाते है और साथ के साथ कम्पटीशन की भी तैयारी कर रहे है और जो कि अनुज त्यागी एक ग्यारवीं पास है और इसके सभी भाईयो का अच्छा काराबोर है।
अनुज त्यागी को उसके पिता जी खर्चें के लिए पैसे नही देते थे जिससे वो परेशान रहता था और अक्सर झगड़ा भी होता था जब अनुज त्यागी ने यह बात अपने दोस्त जॉनी उर्फ रजत चौधरी निवासी महरौली को बतायी तो उसने उसके पिता की हत्या करने को कहा और उसके बाद सारी प्रॉपर्टी उसकी हो जाएगी। अनुज त्यागी के दिमाग मे यह बात घूमती रही और उसने 11 मई की सुबह को अपने पिता ईशवर चन्द त्यागी को गोली मारकर हत्या करके घर का गेट खोलकर गाड़ी लेकर हिंट चौराहे से नोएडा होते हुए आत्मा स्टील के तरफ पिस्टल छिपाकर ओर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी खड़ी करके टैक्सी से आगरा चला गया और इधर उधर घूमता रहा जब इसके पास रुपये खत्म हो गए तो यह आज सुबह अपने दोस्त जॉनी उर्फ रजत चोधरी निवासी महरौली के यहाँ रुपए लेने आया और वही से पुलिस की टीम ने अनुज त्यागी उर्फ डब्ब्बू व उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


