आईपीएल-12 : सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकट से दी मात
सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली छह विकेट की हार के बाद इस मैच में कप्तानी करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान सुरेश रैना ने कहा है कि यह हार टीम की आंखें खोलने के लिए काफी है

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली छह विकेट की हार के बाद इस मैच में कप्तानी करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान सुरेश रैना ने कहा है कि यह हार टीम की आंखें खोलने के लिए काफी है।
Bairstow finishes it off in style for the @SunRisers as they win by 6 wickets here at their home ground.#SRHvCSK pic.twitter.com/TIC75863Pl
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2019
जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 61) और डेविड वार्नर (50) के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया।
रैना ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि हमें और ज्यादा स्ट्राइक रोटेट करना चाहिए था। हमने 30 रन कम बनाए। लेकिन यह हार टीम की आंखें खोलने की लिए काफी है।"
धोनी की गैरमौजूदगी में इस मैच में कप्तानी करने वाले रैना ने कहा, "धोनी अब फिट हैं और वह अगले मैच में खेल सकते हैं।"
रैना ने मैच में दो विकेट लेने वाले इमरान ताहिर की तारीफ करते हुए कहा, "ताहिर हमें अधिक विकेट दिला रहे हैं और उन्होंने आज भी ऐसा ही किया। आपको जब भी विकेट की जरूरत होती है, आप उन्हें गेंद दीजिए, वह आपको विकेट निकालकर देंगे।"


