Begin typing your search above and press return to search.
आईपीएल-12 : मुर्गन ने दिलाई पंजाब को दूसरी सफलता, सूर्यकुमार यादव 11 पर आउट
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के नौवें मैच में यहां आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीता

मोहाली । किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के नौवें मैच में यहां आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

मुंबई ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि पंजाब ने वरुण चकवर्ती की जगह मुरुगन अश्विन को टीम में शामिल किया है।
टीम :
पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, हरडस विलोजेन, मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाई, मुरुगन अश्विन।
मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मयंक मारकंडे, मिशेल मैकक्लेनेघन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।
Next Story


