Top
Begin typing your search above and press return to search.

IPL : पंजाब-चैलेंजर्स आज भिड़ेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का सामना अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब से होगा

IPL : पंजाब-चैलेंजर्स आज भिड़ेंगे
X

बेंगलुरू| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का सामना अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। बेंगलोर की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन किंग्स इलेवन एक और जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने की कोशिश करेगी।

चैलेंजर्स की टीम आठ टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर है। इसके हिस्से में अभी तक आठ हार और सिर्फ दो जीत आई है। विराट कोहली की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं।

वहीं पंजाब ने अपने अंतिम मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से करारी मात दी थी। पंजाब को चार जीत और पांच हार मिली हैं।

अभी तक खेल के सभी क्षेत्रों में कमजोर साबित हुई बेंगलोर की टीम पंजाब की उम्मीदों को झटका दे सकती है। बेंगलोर की टीम के पास कप्तान कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वाटसन जैसे बल्लेबाज होने के बाद भी वह पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करती दिख रही है।

टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी असरदार साबित नहीं हुआ है। वहीं क्षेत्ररक्षण में भी टीम पीछे रही है। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कई कैच छूटे थे जिसके कारण उसे पांच विकेट से मात खानी पड़ी थी। वहीं पंजाब पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है।

गेंदबाजी आक्रमण में वरुण एरॉन, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा और टी. नटराजन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजों ने भी दिल्ली के खिलाफ 7.5 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल की 27 गेंदों में 50 रनों की पारी ने पंजाब को जीत दिलाई थी।

इसके अलावा पंजाब के पास कप्तान ग्लैन मैक्सवेल, शॉन मार्श जैसे बल्लेबाज भी हैं। बेंगलोर को अगर शुक्रवार का मैच जीतना है तो पंजाब के खिलाफ उन्हें ठोस रणनीति के साथ उतरना होगा।

टीमें (संभावित) :

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिल अमला, शॉन मार्श, डारेन सैमी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), निखिल नाइक, ईशांत शर्मा, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकु सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप एरॉन, स्वप्निल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण एरॉन, अक्षर पटेल, माकर्स स्टोइनिस, गुरकीरत मान और राहुल तेवातिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), श्रीनाथ अरविंद, अवेश खान, सैमुएल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी, अब्राहम डिविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, हरप्रीत सिंह, ट्रैविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, मनदीप सिंह, टाइमल मिल्स, एडम मिल्ने, पवन नेगी, हर्षल पटेल, सचिन बेबी, तबरेज शम्सी, बिली स्टेनलाक, विष्णु विनोद और शेन वाटसन।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it