Top
Begin typing your search above and press return to search.

IPL : पुणे-कोलकाता के बीच मैच आज

अपने पिछले मैचों में लगातार तीन जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से भरी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का सामना आज आईपीएल के 10वें संस्करण में शानदार फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा

IPL : पुणे-कोलकाता के बीच मैच आज
X

पुणे| अपने पिछले मैचों में लगातार तीन जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से भरी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का सामना आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शानदार फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। पुणे ने शानदार वापसी करते हुए आठ टीमों की अंकतालिका में चौथा स्थान हासिल किया है। उसने सोमवार रात वानखेड़े में खेले गए आईपीएल-10 के 28वें मैच में मुंबई इंडियंस को तीन रनों से हराया। इस जीत में पुणे के बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकत द्वारा अंतिम ओवरों में की गई शानदार गेंदबाजी का अहम योगदान रहा।

पुणे की सलामी जोड़ी राहुल त्रिपाठी और अंजिक्य राहणे पिछले कुछ मैचों से टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। पिछले मैच में राहुल ने तेज तर्रार 45 रन बनाए थे।

कप्तान स्टीवन स्मिथ भी समय-समय पर बल्ले से योगदान देते रहे हैं। मनोज तिवारी अंतिम ओवरों में हमेशा टीम के खाते में अहम रनों का इजाफा करते हुए उसे अच्छा स्कोर प्रदान करते हैं। मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने तेजी से 22 रन जोड़ते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया था।

गेंदबाजी टीम की कमजोरी थी। लेग स्पिनर इमरान ताहिर के अलावा कोई और गेंदबाज पुणे के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। लेकिन बीते तीन मैचों में गेंदबाजों ने सुधार किया। इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स बल्ले से अभी तक कुछ नहीं कर पाए, लेकिन गेंद से उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इसके अलावा, कोलकाता ने अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया था। उसने विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, केदार जाधव जैसे दिग्गज बल्लेबाज से सजी रॉयल चैलेंजर्स को 49 रनों पर ढेर करते हुए 82 रनों से जीत हासिल की थी।

कोलकाता की गेंदबाजी उसकी ताकत है हालांकि उसकी बल्लेबाजी भी बेहद मजबूत है। पुणे के लिए कोलकाता के गेंदबाजों से निपटना सबसे बड़ी चुनौती होगा।

उमेश यादव, नाथन कल्टर नाइल और क्रिस वोक्स तेज गेंदबाजों से सजी तिकड़ी उसके लिए बेहद प्रभावी काम कर रही है। वहीं सुनील नरेन, कुलदीप यादव के रूप में उसके पास दो सफल स्पिनर हैं, जो रन रोकने के अलावा विकेट लेने का काम भी बखूबी करते हैं। बल्लेबाजी में कप्तान गौतम गंभीर पर कोलकाता निर्भर करेगी। रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, युसूफ पठान ने अपने कप्तान का साथ अभी तक अच्छे से दिया है।

टीमें :

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, अशोक डिंडा, फाफ डु प्लेसिस, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चहर, राहुल चहर, डेनियल क्रिस्टियन, लॉकी फग्र्यूसन, इमरान ताहिर, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जांपा, जयदेव उनादकत, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी और शार्दुल ठाकुर।

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसूफ पठान, शेल्डन जैकसन, अंकित राजपूत, ट्रेंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कल्टर नाइल, रोवमन पोवेल, आर. संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सायन घोष और कोलिन डी ग्रैंडहोम।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it