Top
Begin typing your search above and press return to search.

आईपीएल 2025 : बड़े बदलाव में यकीन नहीं करती सीएसके, उन्हें कुछ अलग करना होगा- मैथ्यू हेडन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर अपनी राय दी है। उनका मानना है कि पांच बार की विजेता टीम आमतौर पर बड़े बदलाव करने में विश्वास नहीं रखती, और वह अपने पुराने सिद्धांत – "खुद पर भरोसा करो और प्रक्रिया पर यकीन रखो" के साथ ही मैदान में उतरेगी

आईपीएल 2025 : बड़े बदलाव में यकीन नहीं करती सीएसके, उन्हें कुछ अलग करना होगा- मैथ्यू हेडन
X

नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर अपनी राय दी है। उनका मानना है कि पांच बार की विजेता टीम आमतौर पर बड़े बदलाव करने में विश्वास नहीं रखती, और वह अपने पुराने सिद्धांत – "खुद पर भरोसा करो और प्रक्रिया पर यकीन रखो" के साथ ही मैदान में उतरेगी।


आईपीएल 2025 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने छह में से सिर्फ एक मैच जीता है और अंक तालिका में सबसे नीचे है। लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सोमवार को होने वाले मैच में टीम वापसी की उम्मीद करेगी।

हेडन ने जियोस्टार पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि सीएसके में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यह उनकी आदत में नहीं है। वे शायद पावरप्ले में 60 रन न बना पाएं, लेकिन उन्हें कुछ अलग करके दिखाना होगा। अगर आप कुछ बदले बिना बार-बार वही करते रहें और अच्छे नतीजे की उम्मीद करें, तो वह पागलपन कहलाता है।"

सीएसके ने टूर्नामेंट की शुरुआत मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद लगातार पांच मैच हार चुकी है। टीम को यह हार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली है। यह आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार पांच मैच गंवाए हों।

इतना ही नहीं, यह भी पहली बार है कि चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में लगातार तीन मैच हारे हैं।

टीम को अपने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की भी कमी खल रही है, जो कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब एमएस धोनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। साथ ही गायकवाड़ के विकल्प के तौर पर 17 वर्षीय मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया जा रहा है।

हालांकि धोनी की बतौर कप्तान वापसी से टीम की किस्मत में बदलाव नहीं आ सका और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में भी सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, "धोनी जरूर महत्वपूर्ण हैं, लेकिन उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है। हमें उनके साथ मिलकर कड़ी मेहनत करनी होगी। हम दोनों अपने करियर में पहले भी ऐसे हालात का सामना कर चुके हैं और जानते हैं कि सही दिशा में ऊर्जा लगाना जरूरी है।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it