मुंबई और केकेआर का मुकाबला आज
IPL 2020 का 32वां मैच आज शाम को KKR और मुंबई इंडियंस के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा

IPL 2020 का 32वां मैच आज शाम को KKR और मुंबई इंडियंस के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा.. टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच एक मैच हो चुका है.. मुंबई ने उस मैच में कोलकाता को 34 रनों से हराया था. मुंबई की टीम पांच मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.. वहीं कोलाकाता की टीम चार मैच जीतकर चौथे स्थान पर है...अब आज देखना होगा कि कौन किसको मात देता है..आईपीएल 2020 का 32वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबु धाबी में 7.30 बजे से खेला जाएगा.,. मुंबई के पास लगातार 5वीं जीत दर्ज करने का मौका होगा..तो वहीं, केकेआर पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली बड़ी हार से उबर कर मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी..पिछले 10 मैचों की बात करें, तो केकेआर मुंबई के खिलाफ हमेशा दबाव में ही रही है। 9 बार मुंबई ने केकेआर को हराया है। वहीं, इस सीजन के 5वें मैच में भी मुंबई ने केकेआर को 49 रन से हराया था.. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.. उसने अब तक सीजन में 7 मैच खेले हैं, 5 जीते और 2 हारे हैं.. उसके कुल 10 पॉइंट हैं.. वहीं, केकेआर ने सीजन में 7 में से 4 जीते हैं और उसके 8 पॉइंट हैं.. पॉइंट्स टेबल में केकेआर चौथे स्थान पर है.. मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 233 रन बनाए हैं। पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने शानदार फिफ्टी लगाई थी। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का नंबर आता है। उन्होंने सीजन में अब तक 216 रन बनाए हैं.. केकेआर की तरफ से युवा ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 254 रन बनाए हैं। टीम के लिए गिल अब तक फॉर्म में दिखे हैं। इनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने लगातार रन नहीं बनाए हैं। गिल के बाद सीजन में सबसे ज्यादा रन इयोन मॉर्गन (175) के नाम हैं..अगर पिच की बात करें तो अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 29 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी..


