IPL 2020 के लिए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान
चीनी कंपनी वीवो से करार खत्म करने के बाद आईपीएल 2020 के टाइटल प्रायोजक के लिए बीसीसीआई को स्पॉसन्सर मिल गया है... इस रेस में टाटा, अंबानी ग्रुप सहित कई बड़े नाम शामिल थे, लेकिन ड्रीम इलेवन ने 250 करोड़ रुपये की बोली लगाकर सबको पछाड़ दिया..

आईपीएल 2020 के लिए चाइनीज कंपनी वीवो की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान हो गया है. वीवो को सीजन-13 से हटाए जाने के बाद ड्रीम-11 को इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है. ड्रीम 11 ने 250 करोड़ रुपये में आईपीएल 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं. आईपीएल की मुख्य प्रायोजक बनने की रेस में अनएकेडमी, टाटा, बायजू, पतंजलि, रिलायंस भी शामिल थे. आपको बता दें कि अनएकेडमी की बोली 210 करोड़, टाटा की 180 करोड़ और बायजू की 125 करोड़ की थी. और पतंजलि ने हाल ही में अपना नाम वापस ले लिया था. और इन सबको पीछे छोड़ ड्रीम 11 ने सबसे ज्यादा 250 करोड़ रुपए की बोली लगाई. जिसके दम पर आईपीएल 2020 के मुख्य प्रायोजक का अधिकार उसने हासिल किया. आपको बता दें कि ड्रीम-11 को साल 2008 में हर्ष जैन और भवित सेठ ने शुरू किया था. और 2012 में इन्होंने प्रीमियम फैन्टेसी स्पोर्ट्स की शुरुआत भारत में की, और इसमें क्रिकेट को शामिल किया. ड्रीम-11 भारत का सबसे बड़ा वर्चुअल गेमिंग प्लेटफार्म है. इसमें क्रिकेट के अलावा कबड्डी, फुटबॉल सहित कई खेल खेले जा सकते हैं. यह एक तरीके से स्पोर्ट्स में कुशलता, ज्ञान , भागीदारी और तर्क को परखने वाला वर्चुअल खेल है. और अब ये बीसीसीआई का स्पॉन्सर बना चुका है. दरअसल, वीवो ने 2018 में 5 साल के लिए डील साइन की थी. हर साल वह बोर्ड को 440 करोड़ रुपये का भुगतान कर रही थी. लेकिन इस बार देश में चीन के खिलाफ बने माहौल के चलते चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ने टाइटल स्पॉन्सरशिप से हटने का फैसला किया.


