Begin typing your search above and press return to search.
आईपीएल-14 : मॉरिस की तूफानी बल्लेबाजी, राजस्थान ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया
आईपीएल की नीलामी में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने मात्र 18 गेंदों पर नाबाद 36 रन की जबरदस्त पारी खेलकर राजस्थान को दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में मात्र 2 गेंद शेष रहते 3 विकेट से जीत दिला दी

मुंबई। आईपीएल की नीलामी में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने मात्र 18 गेंदों पर नाबाद 36 रन की जबरदस्त पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में मात्र दो गेंद शेष रहते तीन विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (15 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत बल्लेबाजी को बुधवार को आठ विकेट पर 147 रन पर रोक दिया था और लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अपने सात विकेट 104 रन पर गंवा दिए थे लेकिन मॉरिस ने मात्र 18 गेंदों पर चार छक्के उड़ाते हुए नाबाद 36 रन ठोककर राजस्थान को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। राजस्थान ने 19.4 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाकर मैच समाप्त किया।
Next Story


