Begin typing your search above and press return to search.
आईपीएल-13 : कोलकाता ने राजस्थान को मात दे किया प्लेऑफ से बाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में एकतरफा प्रदर्शन कर राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से हरा दिया

दुबई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में एकतरफा प्रदर्शन कर राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से हरा दिया। कोलकाता ने इयोन मोर्गन की नाबाद 68 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। राजस्थान 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई।
राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 31 रन और श्रेयस गोपाल ने नाबाद 23 रन बनाए।
मोर्गन ने 35 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के लगाए। राहुल त्रिपाठी ने 39 रन बनाए। शुभमन गिल ने 36 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 25 रन बनाए।
Next Story


