त्रिपुरा में आईपीएफटी कार्यकर्ता आमरण अनशन पर
त्रिपुरा में ब्लॉक एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) और पंचायत उप चुनाव में नामाकंन को लेकर इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के कार्यकर्ता आमरण अनशन पर

अगरतला । त्रिपुरा में ब्लॉक एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) और पंचायत उप चुनाव में नामाकंन को लेकर इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के कार्यकर्ता आमरण अनशन पर हैं।
त्रिपुरा की गठबंधन सरकार के दो सहयोगी दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आईपीएफटी के बीच शनिवार को इन मुद्दों पर सहमति बनती दिख रही थी लेकिन आईपीएफटी के कार्यकर्ताओं ने कल शाम दक्षिणी अगरतला के गोलाघती और जमपुईजाला में आंदोलन छेड़ दिया।
आईपीएफटी के कार्यकर्ता अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को वापस लेने के लिए यहां आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।
भाजपा-आईपीएफटी समन्वय समिति के नेता और दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता आंदोलन स्थल पर पहुंचकर नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक कार्यकर्ताओं से उनकी बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक विरेंद्र किशोर देववर्मा की शिकायत पर पुलिस ने कल आईपीएफटी के दो कार्यकर्ताओं को उनके निवास पर तोड़फोड़ करने और उनके परिवार के सदस्यों को धमकाने के आरोप में हिरासत में लिया था। इससे पहले बॉक्सनगर उप चुनाव में नामांकन को लेकर भाजपा और आईपीएफटी के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई थी।


