मोबाईल रिपेयरिंग व इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
ग्रामीण युवाओं को मोबाईल रिपेयरिंग व इलेक्ट्रिशियन का कार्य सीखने के लिए देना बैंक द्वारा जिला मुख्यालय में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा

महासमुंद । ग्रामीण युवाओं को मोबाईल रिपेयरिंग व इलेक्ट्रिशियन का कार्य सीखने के लिए देना बैंक द्वारा जिला मुख्यालय में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। देना ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इच्छुक युवा 10 जनवरी 2018 से बीटीआई रोड स्थित एसबीआई कार्यालय के पीछे देना आरसेटी कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं। देना आरसेटी के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि आवेदन के लिए इच्छुक युवाओं को कम से कम आंठवी कक्षा पास, बीपीएल राशन कार्ड की फोटोकापी, ग्रामीण क्षेत्र के निवासी, आधार कार्ड अथवा मतदाता परिचय पत्र की फोटोकापी, पासपोर्ट आकार के 4 फोटो और आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इच्छुक आवेदक इसके लिए भी उक्त जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में और ज्यादा जानकारी के लिए देना आरसेटी के निदेशक से उनकेे दूरभाष नम्बर 07723-224066 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
00


