राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए 8 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए 8 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। यह पुरस्कार 6 वर्ष से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के उन बच्चों को प्रदाय किया जाएगा। जिन्होंने किसी घटना विशेष में असाधारण वीरता, अदम्य साहस एवं बुद्धिमतापूर्ण उत्कृष्ठ कार्य किए हो, जो अन्य के लिए उदाहरण एवं प्रेरणास्त्रोत बन सकें।
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार का साहस पूर्ण कार्य किसी की जीवनरक्षा अथवा उनकें शारीरिक क्षति से बचाव की दृष्टि से नि:स्वार्थ भाव से परिपूर्ण होना चाहिए। शौर्य कार्य 1 जुलाई से 30 जून 2018 के मध्य की अवधि के हों। पुरस्कार हेतु चयनित बालक, बालिकाओं को भारत शासन द्वारा मेडल, प्रशस्ति-पत्र एवं नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाते है। अधिक जानकारी के लिए अथवा आवेदनकर्ता अपनी व्यक्तिगत प्रोफाईल, एफ.आई.आर. अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रों की कतरन सहित आवेदन 8 सितम्बर तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित 2 पासपोर्ट साईज के वर्तमान रंगीन फोटोग्राफ्स एवं 4 अतिरिक्त पासपोर्ट साईज के फोटो संलग्न करना होगा। निर्धारित आवेदन पत्र अंग्रेजी में भरा जाना होगा तथा घटना की विस्तृत विवरण प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी (महिला बाल विकास विभाग, पुलिस या अन्य विभाग) द्वारा सत्यापित कराया जाकर 3 प्रतियों में दिया जाएगा। जिले के अंतर्गत ऐसे उपलब्धि प्राप्त बच्चे अथवा उनके अभिभावक उक्त पुरस्कार हेतु निर्धारित आवेदन पत्र जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।


