मुख्यमंत्री को खरोरा आने का न्यौता
खरोरा परिक्षेत्र के काग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने विगत दिनो मंत्री मंडल के गठन उपरान्त शपथग्रहण समारोह मे शामिल होने पहूचे

खरोरा। खरोरा परिक्षेत्र के काग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने विगत दिनो मंत्री मंडल के गठन उपरान्त शपथग्रहण समारोह मे शामिल होने पहूचे , जहाँ मुख्यमंत्री भूपेश बधेल को बधाई देने के बाद खरोरा आने का न्योता दिया । भूपेश बधेल के मुख्यमंत्री बनाये जाने पर जम कर नारे बाजी के साथ ढोल बाजे के साथ गले मील मिठाई बाट आतिशबाजी कर एक दूसरे को बधाई दिया वही बधेल मंत्री मण्डल के गठन के बाद खरोरा के ब्लाक पदाधिकारियों ने मंत्री मण्डल के सभी सदस्यों को बधाई देते खरोरा परिछेत्र के विकास कार्य कराने की बात कही वही मूख्यमंत्री भूपेश बधेल को बधाई देते खरोरा आने का न्यौता दिया।
बता दे जोगी शासन काल भूपेश बधेल के राजस्व मंत्री रहते उपतहसील व नगर पंचायत दज़ार् हासिल हूआ था वही भूपेश बधेल को खरोरा वासीयों से लगाव हमेशा देखा गया है।यही वजह की अब तक भूपेश बधेल के मुख्यमंत्री बनाये जाने का उत्साह आम लोगों मे देखा जा सकता है । इस अवसरपर पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष व जनपद प्रतिनिधि वेदराम मनहरे ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद देवांगन,जनपद पंचायत तिल्दा के उपाध्यक्ष अश्वनी वर्मा ,कमलेश ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि शामिल थे ।


