वैश्विक संकेतकों से तय होगा निवेशकों का रुख
दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की धारणा विदेशी बजारों से मिले संकेतकों पर निर्भर करेगी।

मुंबई । दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की धारणा विदेशी बजारों से मिले संकेतकों पर निर्भर करेगी।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.43 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.32 प्रतिशत टूट गया। खासकर शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिवस पर बाजार पर वैश्विक कारकों का काफी प्रभाव देखा गया जिससे दोनों प्रमुख सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक लुढ़ककर साप्ताहिक गिरावट में चले गये।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले सप्ताह में भी वैश्विक संकेतकों का असर बाजार पर हावी रहने की संभावना है। यदि विदेशी शेयर बाजारों में तेजी रहती है तो घरेलू बाजार में भी निवेशकों का विश्वास मजबूत होगा।
पिछले सप्ताह पहले दो कारोबारी दिवस शेयर बाजार में लिवाली हावी रही जबकि अंतिम तीन दिन निवेशकों ने दिग्गज और बड़ी कंपनियों के शेयर बेचे। इससे सेंसेक्स पूरे सप्ताह के दौरान 163.23 अंक फिसलकर सप्ताहांत पर 37,877.34 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 35.65 अंक की गिरावट के साथ 11,178.40 अंक पर आ गया।
दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में निवेशकों के पैसा लगाने से बीएसई का मिडकैप 1.51 प्रतिशत की चढ़कर सप्ताहांत पर 14,433.58 अंक पर और स्मॉलकैप 1.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 13,855.18 अंक पर बंद हुआ।
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 15 के शेयर हरे निशान में और शेष 15 के लाल निशान में रहे। भारती एयरटेल ने सबसे अधिक 5.65 प्रतिशत का नुकसान उठाया जबकि एलएंडटी का शेयर सबसे अधिक 7.26 फीसदी मजबूत हुआ।
बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों में मिश्रित रुख रहा। बजाज फइनेंस का शेयर 3.90 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व का 3.43 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक का 2.53 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक का 0.91 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक का 0.34 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक में 3.04 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.01 फीसदी, एचडीएफसी में 0.79 प्रतिशत और एक्सिस बैक में 0.52 फीसदी की तजी रही।
आईटी और टेक कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर 5.07 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 2.83 प्रतिशत और इंफोसिस का 0.29 प्रतिशत चढ़ा जबकि टीसीएस के शेयर में 2.29 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट रही।
एफएमसीजी क्षेत्र की सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में गत सप्ताह नेस्ले इंडिया का शेयर 2.42 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलिवर का 1.66 प्रतिशत चढ़ा जबकि आईटीसी के शेयर में 0.23 फीसदी की गिरावट रही।
वाहन निर्माता कंपनियों में मारुति सुजुकी का शेयर 1.38 प्रतिशत लुढ़क गया। बजाज ऑटो का शेयर 0.46 फीसदी फिसल गया जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.38 प्रतिशत की तेजी रही।
अन्य कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर 3.58 प्रतिशत, एनटीपीसी का 3.09 प्रतिशत, सनफार्मा का 1.07 प्रतिशत, टाइटन का 1.06 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट का 0.12 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में बंद हुआ। ओएनजीसी का शेयर 1.91 प्रतिशत, पावरग्रिड में 0.28 प्रतिशत और एशियन पेंट्स का 0.19 प्रतिशत की गिरावट में रहा।


