बिल्डर आश्वासन के बोझ तले दब चुके निवेशक
समस्याओं को लेकर सोमवार को सेक्टर-107 स्थित ग्रेट वैल्यू व सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू पर्स्ट व सेकंड के निवेशकों ने प्राधिकरण एसीईओ के साथ बैठक की। बैठक में बिल्डर प्रतिनिधि भी शामिल हुए
नोएडा। समस्याओं को लेकर सोमवार को सेक्टर-107 स्थित ग्रेट वैल्यू व सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू पर्स्ट व सेकंड के निवेशकों ने प्राधिकरण एसीईओ के साथ बैठक की। बैठक में बिल्डर प्रतिनिधि भी शामिल हुए। हालांकि तीनों ही प्लैट निवेशकों की अधिकांश समस्या एक जैसी रही।
जिसको लेकर प्राधिकरण नेे बिल्डर को निर्देश दिए साथ ही निवेशकों के साथ बैठक कर समस्याओं को तुरंत निस्तारण करने की सख्त हिदायद भी दी। पहले चरण में सेक्टर-107 ग्रेट वैल्यू के निवेकशें न शिकायत की बिल्डर द्वारा कई बार कब्जा देने की तरीख दी गई। लेकिन अभी तक कब्जा नहीं दिया।
निवेशकों ने बताया कि बिल्डर प्रोजेक्ट तीन फेज में चल रहा है। पहले फेज के निवेशकों को कब्ज मिल चुका है। लेकिन वहां बुनियादी सुविधा नदारद है। जबकि फेज-2 व फेज-3 के निवेशकों को अभी तक कब्जा नहीं मिला है। बिल्डर द्वारा निवेशकों को आश्वसत किया गया कि पांच टावर का कब्जा जून-2017 व चार टावरों का कब्जा सितंबर-2017 तक दे दिया जाएगा।
निवेशकों द्वारा लेट पेनाल्टी की मांग की गई। बुनियादी सुविधाओं के अलावा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग जैसी शिकायत भी की है। जिसको लेकर कंस्ट्रक्शन की फोरेंसिक आडिट कराने की आवश्यकता को उचित माना गया। निवेशकों द्वारा लिटीगेशन की अवधि में बिल्डर द्वारा ली गई धनराशि पर ब्याज दिए जाने की मांग की। यही नहीं बिल्डर द्वारा एफएआर व नक्शा पास कराने हेतु निवेशकों की सहमति नहीं लिए जाने की शिकायत भी की।
वहीं, निवेशकों ने गंगा जल को लेकर भी शिकायत की। बैठक के अगले चरण में सेक्टर-78 अंतरिक्ष गोल्फ व्यू प्रथम व द्वितीय न निवेशकों ने अपनी समस्या एसीईओ के समक्ष रखी।


