निवेशकों ने रजिस्ट्री व घर देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
घर खघ्रीदारों ने घर की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चलाया है

ग्रेटर नोएडा। घर खघ्रीदारों ने घर की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चलाया है। अभियान रजिस्ट्री और घर देने की मांग को लेकर चलाया गया। हजारों लोगों ने ट्वीट कर मांगों को पूरा करने की मांग की।
घर खघ्रीदारों का कहना है कि उनकी आवाज सरकार सुन रही है और ना प्राधिकरण। वहीं जे एम फ्लोरेंस सोसायटी के निवासियों ने रजिस्ट्री की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। निवासियों का कहना है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी रजिस्ट्री के लिए कुछ नहीं किया गया है।
निवासियों का कहना है रजिस्ट्री के बिना उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में बजरंगेश्वर दुबे, मानवेंद्र सिंह, अनूप कुमार, राणा प्रताप, विकास राणा सहित कई निवासी शामिल रहे।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि सरकार जिन्हें घर नहीं मिला है उन्हें घर देने और रजिस्ट्री के मुद्दे को गंभीरता से ले और तुरंत फैसला लें, उन्होंने कहा कि जल्द ही आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


